कमल सिंह
समारोह में मुख्य अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री बृजेश पाठक मा0जल शक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद, सांसद मा0विधायक सदर श्री प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील पटेल एवं भाजपा अध्यक्ष श्री संजय सिंह उपस्थित रहे। नई गठित जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को जनपद न्यायाधीश मा0 कमलेश कच्छल ने सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा कि बांदा के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बेहतर रूप से अच्छी व्यवस्था कर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के लिए अच्छा कार्य करता है, समाज की ही चिंता में लगा रहता है, अपने हित के लिए नहीं सोचता उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परेशान व्यक्ति को जीने का हौसला सिखाता है, अधिवक्ता हर परिस्थितियों में जीने की ताकत देता है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कमजोर व्यक्ति की हमेशा निशुल्क मदद करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित कराने में आप सभी का सहयोग रहता है।
मा0 जल शक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद ने कहा कि नवनिर्वाचित कमेटी को मैं हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जनपद में बार और बेंच का बेहतर सामंजस्य बनाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पूर्ण सहयोग रहता है।
इस अवसर पर नटराज संगीत विद्यालय के बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
बार संघ अध्यक्ष राजेश दुबे ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। न्यूज बड़कू भइया