देश

national

मंडी बनी परंतु नहीं लग सका बाजार

Sunday, March 5, 2023

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

सिर्फ सार्वजनिक राम लीला के मंचन के प्रयोग में आती है

लालापुर।सरकार जहां ग्रामीण किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए योजनाओं की सौगात देकर उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्धता दिखा रही है।वहीं लालापुर क्षेत्र के किसानों के साथ छलावा कर रही है।

लालापुर के बसहरा गांव में सन् 1991 में उपमंडीं समिति की स्थापना तत्कालीन कृषि मंत्री रहे राम दुलार पटेल ने कर ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने का प्रयास किया था।तीन माह तक बाजार भी लगाई गयी।स्थापना होने के तीन माह बाद आज तक उसमे बाजार नहीं सज सका।मंडी अब जीर्ण सीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी है।क्षेत्र के किसान अपने खेतों में उगने वाली सब्जी,फल इत्यादि को लेकर पंद्रह से बीस किलोमीटर दूर जसरा मंडी में जाते हैं।बसहरा के किसान बलबीर सिंह ने बताया की पांच किलो मिर्च पच्चीस फूल गोभी अगर खेत से निकली गई तो उसको लेकर जसरा मंडी जाना पड़ता है।अगर गांव के पास मंडी चालू होती तो तत्काल उनको उनकी उपज का सही मूल्य व समय की बचत हो जाती।छतहरा के प्रधान विकाश सिंह,बसहरा के राहुल सिंह ,अनूप कुमार सिंह ,किसान नवल बिहारी सिंह,ददिबल सिंह ,बलवंत सिंह पटेल,अभय राज सिंह,सुजौना के राजू यादव,बैलामुंडी के भूपेन्द्र मिश्र,मानपुर के ईशू सिंह ,महराज सिंह ने बताया की मंडी का अगर जीर्णोद्धार कर शुरू हो जाये तो क्षेत्रीय किसानों की समस्या का समाधान हो जाये।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'