संजय धर द्विवेदी
सरकारी नौकरी, सुरक्षा, रुपए एक करोड़ मुआवजा की मांग
प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने प्रयागराज कांड के पीड़ित परिवारों के साथ न्याय की आवाज उठाते हुए मृतक एडवोकेट उमेश पाल, गनर संदीप निषाद, राघवेंद्र प्रताप सिंह के परिवार को सरकारी नौकरी, सुरक्षा तथा रुपए एक करोड़ मुआवजा की सरकार से मांग की है। जानकारी के अनुसार प्रयागराज के ममफोर्डगंज में संगठन के आयोजित एक कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि वह प्रयागराज कांड में मृतकों के परिवार को सरकारी नौकरी, सूरक्षा तथा रुपए एक करोड़ रुपए का मुआवजा देते हुए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करे। इस अवसर पर भोलेश्वर उपाध्याय, नबीन कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार यादव, चेतन आर्य, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, दुर्गेश मनि त्रिपाठी, विपिन कुमार आदि संगठन के कई दर्जन सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Today Warta