कमल सिंह
बाँदा: जनपद बाँदा में ठाकुर (क्षत्रिय)समाज के कई संगठनों ने एक साथ मिलकर आगामी 09 मई को महाराणा प्रताप जयन्ती के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया। आज शहर बाँदा के नरैनी रोड स्थित ऑक्सीजन पार्क (नवाब टैंक) के निकट अंश ट्रेडर्स के बगल स्थिति कक्ष में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विधान सभा तिन्दवारी अध्यक्ष श्री मोहन प्रताप सिंह हाड़ा के आह्वान पर क्षत्रिय ( ठाकुर) समाज के कई सामाजिक संगठनों ने एक साथ मिलकर बैठक आयोजित की, जिसमें प्रमुख रूप से सर्व श्री हीरा सिंह भदौरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता), रामसिंह कछवाह (जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा), अभय सिंह चौहान (युवा जिलाध्यक्ष करणी सेना भारत), कुं. राज सिंह गौतम (युवा जिलाध्यक्ष राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी सत्य), रोहित सिंह पचनेही, राजेश सिंह,सौरभ सिंह चन्देल पथरी, अमन सिंह, रवि सिंह गौर, सूरज सिंह कछवाह, राम शरण सिंह लुकतरा, भाग्येन्द्र सिंह चौहान पचनेही, शीपू सिंह गौतम लुकतरा,राजेश सिंह गौतम लुकतरा,जय बहादुर सिंह गौर(सभी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना), श्री कमल सिंह ,श्री रोहित सिंह चौहान आवास विकास तथा श्री विजय सिंह आवास विकास आदि ने भाग लिया।
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय(ठाकुर)समाज के विभिन्न नामों से अलग - अलग कई संगठन चल रहे हैं, जो समाज के हित में नहीं है, इसलिए भले ही वह राष्ट्रीय स्तर या प्रदेश स्तर पर अलग - अलग संगठन से जुड़े रहें किन्तु जनपद स्तर पर सभी एक साथ मिलकर एक ही मंच पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करें। उपस्थित सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहर्ष अपनी - अपनी सहमति व्यक्त कर दी।
तत्पश्चात सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया (दिनाँक - 09-05-2023) शुक्रवार को क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयन्ती है । इसलिए इसवर्ष क्षत्रिय समाज के सभी संगठन एक साथ मिलकर विशाल शोभा यात्रा निकाली जाये। जिसमें सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्ण सहमति व्यक्त की।निर्णय लिया गया कि दिनाँक - 09-05-2023 को प्रातः 08 बजे पं0 जे.एन. कालेज ग्राउण्ड में एकत्रित होकर चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाय , जो कालूकुआ, बाबूलाल चौराहा,छावनी,स्टेशन रोड से पुल के ऊपर से होकर महाराणा प्रताप चौक पहुंच कर समाप्त होगी। शोभायात्रा में कम से कम 15 डी.जे. रहेंगे और प्रत्येक डी. जे. के साथ क्षत्रिय समाज के 15 समूह रहेंगे जो अलग -अलग रंग की पोशाक में रहेंगे और प्रत्येक समूह को अनुशासित रूप से शोभायात्रा में चलने और उनकी सुरक्षा हेतु 11 लोगों की एक - एक प्रबन्धक समिति रहेगी, जो अनुशासन और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं करेगी। प्रत्येक डी. जे. के साथ महाराणा प्रताप, छत्रशाल, शिवाजी, दुर्गावती आदि क्षत्रिय पूर्वजों का रूप श्रृंगार करके झांकिया रहेंगी। प्रत्येक डी. जे. में संगठन के बैनर और झंडियां लगेंगीं। इसी प्रकार मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों में भी दो -दो झंडियां और सुविधानुसार बैनर लगेंगे।
शोभायात्रा के लिए उपस्थित होने वाले सभी क्षत्रियों को रोली का तिलक लगाकर स्वागत करने हेतु 4 - 6 लोगों को जिम्मेदारी दी जायेगी, तथा वाहनों को क्रमानुसार व्यवस्थित करने हेतु भी एक टीम तैयार की जायेगी तथा प्रत्येक डी. जे. एवं उसके साथ चलने वाले ग्रुप को सीरियल नम्बर आबंटित किया जायेगा। गर्मी के दृष्टिगत जे.एन. कालेज में पानी के 50 कैम्पर एवं डिस्पोजल ग्लास के 20 पैकेट की व्यवस्था की जायेगी तथा कालूकुआ चौराहा, बाबूलाल चौराहा तथा स्टेशन रोड़ में स्वागत तथा जल आदि की व्यवस्था की जायेगी और समापन पर बृहद नास्ता की व्यवस्था रहेगी।
शीघ्र ही शोभायात्रा सफल व्यवस्था हेतु शीघ्र ही अगली बैठक कर व्यवस्था समिति गठित की जायेगी और प्रचार-प्रसार हेतु ठाकुर बाहुल्य प्रत्येक गाँव में प्रधान, डी डी सी,ब्लॉक प्रमुख, मण्डल अध्यक्ष सहित सम्भ्रांत क्षत्रियों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें भीड़ लाने की जिम्मेदारी दी जायेगी।
मुख्य अतिथियों के लिए सर्व श्री शेर सिंह राणा जी, महेन्द्र सिंह धोनी जी, राजा बुन्देला जी, रविन्द्र जडेजा जी,संगीत सोम जी,रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया जी, सुरेन्द्र सिंह जी(पूर्व विधायक बलिया) तथा वर्तमान एवं निवर्तमान क्षत्रिय जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क स्थापित कर आमंत्रित किया जायेगा, उनकी सहमति/अनुमति प्राप्त हो जाने के बाद सुनिश्चित किया जायेगा कि कौन शोभायात्रा को झण्डी दिखाकर रवाना करेगा और कौन समापन करेगा ? जनपद के शहरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी सम्भान्त क्षत्रिय महानुभावों को आमंत्रित एवं सहयोग प्राप्त कर उन्हें यथा उचित जिम्मेदारी दी जायेगी। मुख्य अतिथि तय हो जाने के बाद होर्डिंग्स एवं आमंत्रण पत्र छपेंगे। अगली बैठक की तिथि व स्थान बाद में अवगत कराने का निर्णय लिया गया। बैठक सकुशल सम्पन्न हुई।
आपका अपना भाई --
हीरा सिंह भदौरिया
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता

Today Warta