इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर शाखा का संगम कार्यक्रम तुबन मंदिर पर संपन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने कार्य की दृष्टि से जिला ललितपुर को 6 खण्ड एवं तीन नगर में बांटा हुआ है। इसमें से नगर ललितपुर इकाई का शाखा संगम कार्यक्रम आज सायं 6 बजे तुवन मंदिर पर संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत नगर में लगने वाली सभी 13 शाखाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक ऋतुराज जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्य कार्य व्यक्ति निर्माण का है जो कि शाखा के माध्यम से किया जाता है। प्रतिदिन लगने वाली 1 घंटे की शाखा में जो कार्यक्रम होते हैं। उसके द्वारा धीरे-धीरे व्यक्ति में परिवर्तन आता है। अत: उन्होंने सभी से प्रतिदिन शाखा आने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला संघचालक रमेश सोनी एवं नगर संघचालक जितेंद्र वैद्य, नगर ललितपुर में निवास करने वाले सभी दायित्व धारी कार्यकर्ता एवं नगर की सभी शाखाओं के मुख्य शिक्षक, शाखा कार्यवाह सहित स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

Today Warta