इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी बनी आकर्षण
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी देखकर ली विकास योजनाओं की जानकारी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 4 महिला अधिकारियों को सम्मानित किया
अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदर्शनी देखने की जनपदवासियों से अपील
ललितपुर। राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन एवं सांसद कार्यालय प्रभारी दिनेश गोस्वामी ने संयुक्त रुप से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों एवं जनमानस के उत्थान हेतु लिये गए महत्वपूर्ण निर्णयों से सम्बंधित तथा सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास विषयक प्रदर्शनी का तुवन प्रांगण में फीता काटकर शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं, उपलब्धियों एवं जनमानस के उत्थान हेतु लिये गए महत्वपूर्ण निर्णयों से सम्बंधित तथा सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास विषयक प्रदर्शनी जनपद की हृदयस्थली तुवन प्रांगण में लगायी गई है, ताकि यहां आने-जाने वाले लोग इसका अवलोकन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कर उनका लाभ ले सकें। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत अनंता थीम पर जनपद में कार्यरत रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा यादव, बचत अधिकारी मंतशा बानो, पर्यटक अधिकारी हेमलता, सहा.अभियंता आरईएस निष्ठा गौतम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सदर विधायक ने कहा कि यह प्रदर्शनी तीन दिवसीय है, इसलिए जनपदवासी इस अवधि में प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठायें। प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार के कार्यकाल में कराये गए विकास कायों की जानकारी आमजनमानस को दी जा रही है, साथ ही उन्हें कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदर्शनी का अवलोकन करें और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा विभागवार/योजनावार कराये गए विकास कार्यों, महत्वपूर्ण निर्णयों एवं जनमानस के उत्थान हेतु लिये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। प्रदर्शनी में मुख्य रुप से आमजन के स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज, कोविड टीकाकरण, बिजली कनेक्शन, पेयजल, सड़क, महिलाओं को सम्मान, उज्वला योजना, गौवंश संरक्षण, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, विद्यालयों का विकास, एक्सप्रेस वे, आईटी एण्ड इलैक्ट्रॉनिक्स, मेट्रो नेटवर्क, डेटा सेन्टर हब, डिफेन्स कॉरिडोर, ओडीओपी, निवेश, स्वरोजगार स्टार्टअप, पर्यटन, धर्म एवं संस्कृति, स्थानीय उत्पादों एवं शिल्पकारों को पहचान, किसान हितैशी योजनाएं, शौचालय निर्माण, गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर प्रदेश, गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान आदि क्षेत्रों में किये गए विकास कार्यों को दर्शाया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, जिला पयर्टक अधिकारी हेमलता, रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा यादव, जिला बचत अधिकारी मन्तिशा बानो, महिला शक्ति केन्द्र की महिला कल्याण अधिकारी ममता श्रीवास व जिला समन्वयक प्रियंका नामदेव, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकारबंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Today Warta