इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। सार्वजनिक रास्ते को जबरन बंद किये जाने का आरोप लगाते हुये ग्राम रसोई, मजरा कंचनपुरा (हरिजन बस्ती) के लोगों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि इस बस्ती में करीब तीन सौ से अधिक लोग निवासरत हैं। बताया कि लोगों के आवागमन के लिए करीब 80 वर्ष से सार्वजनिक रास्ता बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों द्वारा उक्त सार्वजनिक रास्ते को बंद कर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा गाली-गलौज करते हुये लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह भी आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा सार्वजनिक रास्ते के बीच में ट्रैक्टर इत्यादि रखकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया कि 31 अक्टूबर 2022 को उप जिलाधिकारी सदर ने मौका मुआयना करते हुये आख्या प्रस्तुत करने के लिए मौके पर लेखपाल को भेजा था। तब से उक्त लोगों द्वारा रास्ता नहीं रोका गया, लेकिन अब फिर से उक्त लोगों द्वारा सार्वजनिक रास्ता रोकने की नीयत से कब्जा किया जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी से सार्वजनिक रास्ते पर हो रहे अवैध कब्जे को तत्काल रूकवाये जाने एवं सार्वजनिक रास्ते को पूर्व की भांति खुलवाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय ग्राम प्रधान सतगता, अनुराधा, भारती, मुकेश, राकेश, रामबाबू, नर्वदा, फूला, गुडडी, सोमवती, सुमन, खिलान, राहुल, भागचंद्र, बृजेश, रंधीर, कल्यान, सुजान, जगभान, जयसिंह, शशि, जगदीश, महेश, राहुल, सोनसिंह, संजू, मोतीलाल, गजेन्द्र, बृजेश, रामबाबू, खुशीलाल, भागचंद्र के अलावा अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

Today Warta