देश

national

होलिका दहन के बारे में दी जानकारी, बच्चों संग खेली होली

Monday, March 6, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

प्राथमिक विद्यालय तेरा में मनाया रंगोत्सव

ललितपुर। ब्लॉक बिरधा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तेरा के शिक्षकों एवम छात्र छात्राओं द्वारा होली के पावन अवसर पर विद्यालय के वच्चो के साथ होली की पूर्व संध्या पर धूमधाम से मनाई गई।सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।होली के गीतों पर सभी बच्चे मौज मस्ती करते हुए थिरक रहे थे।सभी वच्चे शिक्षकों को एवम आपस मे एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुश हो रहे थे।कुँवर भगवत सिंह बैस ने वच्चो को बताया की हरण्यकश्यप के पुत्र भक्त प्रहलाद जी द्वारा विष्णु भगवान के भजन करने से वह नाराज था।हरण्यकश्यप की बहिन होलिका को वरदान था कि अग्नि में बैठ जाती थी लेकिन वह जलती नही थी।अत: हरण्यकश्यप के अनुरोध पर होलिका ने भक्त प्रहलाद को लेकर अग्नि में बैठ गयी थी।ईश्वर की कृपा से भक्त प्रहलाद को कुछ नही हुआ था ओर होलिका अग्नि में जलकर भस्म हो गयी थी। होलिका के जल जाने पर यह त्योहार मनाया जाता है।तब से अब तक होलिका दहन के उपरांत सभी एक दूसरे को रंग विरंगी गुलाल लगाकर एवम मिठाई खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते है।आज इस अवसर पर प्रमुखरूप से भगवत सिंह बैस, शैलेन्द्र शर्मा, प्रिया दुवे, प्राची चौरसिया, अरविंद सिंह, रानी ठाकुर, सरोज, हरवाई आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'