देश

national

करके सीखो प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

Friday, March 17, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक जी.एस. राजपूत तथा प्रधानाचार्या पूनम मालिक द्वारा चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस चार दिवसीय कार्यशाला 50 शिक्षक भाग लेंगे तथा विज्ञान के विभन्न अवधारणाओं को करके सीखो पद्धति से करेंगे। यह कार्यशाला हुंडई मोटर्स इंडिया, चैरिटी एड फाउंडेशन इंडिया तथा अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शुरू की गई है। विद्या वाहिनी जिले के विद्यालयों  में बच्चो तथा शिक्षको के बीच करके सीखो पद्धति से विज्ञान तथा विज्ञान की कठिन अवधारणाओं को  सीखने का अवसर प्रदान कर रही है। अगस्त्य फाउंडेशन की ओर से रमेश सिंह (शिक्षक प्रशिक्षक), मुकेश कुशवाहा (एरिया मैनेजर), कन्हैया मीणा, बिनय चतुर्वेदी, संजीव पटेल आदि मौजूद थे। जिला विद्यालय निरीक्षक जी.एस. राजपूत द्वारा कार्यक्रम के सफल होने की शुभकामनाये दी गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'