देश

national

सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Friday, March 17, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यालय द्वारा जन-जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत वीमेन पावर लाइन-1090 के शुभंकर (Mascot) के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रचार-प्रसार किया जाना भी सम्मिलित है, जो जोनवार जनपदों में जाकर यह कार्य सम्पादित करेंगे। इस प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता कार्यक्रम और कमिश्नरेट लखनऊ से किया जा चुका है, जिस हेतु महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 6 सदस्य टीम 11 दिवस हेतु कमिश्नरेट लखनऊ/जोन लखनऊ को भेजी गयी हैं। प्रत्येक टीम में एक अदद टाटा विंगर वाहन, 6 सदस्यीय टीम (पुलिस व प्रचार-प्रसार हेतु कलाकार) तथा तैयार कराया गया वीमेन पावर लाइन-1090 का शुभंकर सम्मिलित है। इस शुभंकर टीम द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ/लखनऊ जोन के सभी जनपदों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए प्रत्येक दिन 5 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर 1090 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। शुक्रवार को जनपद उन्नाव में कार्यक्रम पुलिस लाइन उन्नाव से शुभारंभ होकर, निराला पार्क कोतवाली सदर, मिर्री कला चैराहा थाना पुरवा, लक्ष्मीनारायन पब्लिक इण्टर काॅलेज बीघापुर थाना बीघापुर, मियागंज तिराहा सफीपुर थाना सफीपुर, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज बांगरमऊ थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव में मय शुभंकर वाहन के 6 सदस्यीय टीम (पुलिस व प्रचार-प्रसार हेतु कलाकार) द्वारा जन-जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों छात्र/छात्राओं/महिलाओं/राहगीरों की सहभागिता रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'