देश

national

उन्नाव में 72 घंटे के लिए धरने पर बैठे बिजली कर्मी, शहर में कई जगह गुल रही बिजली

Friday, March 17, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। ऊर्जा प्रबंधन के विरोध में शुक्रवार सुबह से ही बिजली कर्मी कार्य बहिष्कार पर रहे। ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली कार्यालय से बैरंग लौटना पड़ा। शहर उपकेंद्र में धरना दे रहे कर्मियों ने बताया कि अगले 72 घन्टे हड़ताल पर कर्मी जाएंगे। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मी कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। कर्मचारी शहर खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे रहे। इससे विभागीय कार्य प्रभावित हुए। समिति के संयोजक का कहना है कि प्रबंधन की जिद के कारण बिजली कर्मियों को कार्य बहिष्कार करना पड़ा। उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो अगले 72 घंटे की हड़ताल जारी रहेगी। हालांकि अधीक्षण अभियंता के मुताबिक इसमें महत्वपूर्ण सेवा जैसे हॉस्पिटल, शिक्षा संस्थान आदि की बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू रहेगी। उन्होंने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण है। इस दौरान एक्सईएन के अलावा एसडीओ व जेई आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'