मोहम्मद जमाल
समाजसेवी ने अपने जन्मदिन पर ,विद्यालय में बच्चों को कॉपी पेन देकर अम्बेडकर पार्क में बृक्ष लगाकर मनाया अपना जन्मदिन और बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ने के लिये प्रोत्सहित किया। जानकारी के मुताबिक क़स्बा औरास के शास्त्री नगर निवासी समाजसेवी राहुल गच्छामि ने अपने जन्मदिन पर कस्बे के प्राइमरी विद्यालय प्रथम व प्राइमरी विद्यालय द्वितीय के बालक बालिकाओं को कॉपी , पेन,पेंसिल, कटर, रबड़, बाँट कर अपना 32 वां जन्मदिन मनाया। लिखने व पढ़ने योग्य सामग्री पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे और धन्यवाद कहा, समाजसेवी ने जन्मदिन पर छात्रों को पूरी मेहनत और लगन से पढ़ने के लिये प्रोत्साहितकर खूब तरक्की करने के लिये शुभकामनाएं संप्रेषित की। शाम को कस्बे के अम्बेडकर पार्क में गुलमोहर का बृक्ष लगाकर पूरी देखरेख करने का संकल्प लिया लोगो को पार्क में केक काट कर , केक खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी ।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से आनंद, मोती लाल कनौजिया, कुलदीप सिंह यादव,छविनाथ पाल जी, अवधेश, हरिओम, अजीत, भैयालाल अंकुस सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।

Today Warta