राकेश केशरी
रोबोट,कार्टून,पिस्तौल,आकृति की पिचकारियोंं की बच्चों की रही पहली पंसद
कौशाम्बी। रंगों के त्योहार होली पर बच्चे पिचकारी न चलाएं ऐसा हो नहीं सकता। न सिर्फ बच्चे बल्कि युवा भी पिचकारियों से साथियों पर जमकर रंग बिखेरते हैं। होली के त्योहार बुधवार को मनाया जायेगा, सोमवार को बाजार में विभिन्न तरह की पिचकारियों से सज रहे, जगह.जगह सजी दुकानों पर पिचकारियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी,लेकिन इस बार पिचकारियों पर महंगाई का असर दिख रहा है। बाजार में कई वैरायटी की पिचकारियां आ चुकी हैं। पांच रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की पिचकारियां दुकानों पर उपलब्ध हैं। कई ऐसी पिचकारियां भी हैं जिनकी कीमत काफी है। बच्चों को भाने वाली पिचकारियां कई आकृति में हैं। सब्जियों के रूप में भी पिचकारियां दिख रही हैं। इसके अलावा रोबोट समेत अनेक कार्टून की आकृति की भी पिचकारियां बाजार में हैं। एक जमाना था तब बोतल में लगाने वाली स्टील और प्लास्टिक की पिचकारी का चलन था,अब आधुनिक युग में इनकी डिमांड लगभग समाप्त सी हो गई है। मुख्यालय मंझनपुर में होली को लेकर पिचकारियों की दुकानें सजी हुई हैं। बच्चे भी अपने परिजनों के साथ दुकानों पर पहुंच रहे हैं। सिराथू, भरवारी, सरायअकिल, अझुवा, मनौरी, शमसाबाद,करारी,तिल्हापुर आदि कस्बों में भी पिचकारियों की दुकानों पर भीड़ रही। दुकानों पर सजी पिचकारियों की डिजाइनें आकर्षक हैं कि उन्हें देख बच्चे खरीद रहे हैं। फलों के रुप में,पिस्तौल की शक्ल में व अन्य देवी देवताओं के रूप में पिचकारियां बाजार में उपलब्ध हैं। दुकानदार अजय केशरवानी ने बताया इस बार पिचकारियों पर भी महंगाई हावी है। पिछले वर्ष बिक्री कम होने के चलते इस बार माल कम मंगाया है।
घर.घर मचेगी बरसाने की होली की धूम
अब बरसाने की होली का मजा लेने के लिए वहां जाने की जरूरत नहीं,घर बैठे ही बरसाने की होली का लुफ्त उठाया जा सकता हैं। इंटरनेट पर रसिको की होली की तमाम क्लिप मौजूद है,जिसमें स्थान विशेष का सजीव प्रसारण होता है। वहीं फेसबुक पर भी होली की धूम मची हुई है। यूजर्स धड़ल्ले से कमेंट और शुभकामनाएं दे रहे हैं। बरसाने की होली दुनिया भर में मशहूर है। हर कोई इस होली कर आनंद लेना चाहता है। लेकिन वहां जाना मुमकिन नहीं हो पाता। 8 व 9 मार्च को रंग की होली होगी। लेकिन बरसाने में एक सप्ताह पहलें से ही लठ मार होली शुरू हो गई है। कौशाम्बी से भी कई रसिक बरसाने गये है। वहा जाने का मन तो कई लोगो का करता है,लेकिन बिजी लाइफ के चलते मौका ही नहीं मिल पाता। सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में पूरी दुनिया ही कम्प्यूटर में मौजूद है। एक क्लिक करते ही घर पर ही बरसाने की होली शुरू हो जाती है। लोग भी इसका खूब लुफ्त उठा रहे हैं। इंटरनेट पर यू.ट्यूब की साइट पर होली की तमाम क्लिप मौजूद हैं। इनमें बरसाना,मथुरा,वृंदावन,गोकुल,नंदगांव आदि की होली के दृश्यों की क्लिपिंग है,जिसे देखकर वहां की मस्ती का एहसास सहज ही हो जाता है। इसके चलते शहर के बुद्धिजीवी इंटरनेट पर होली का खूब आनंद ले रहे है। यू.ट्यूब की क्लिप के अलावा फेसबुक पर सर्फिंग कर रहे है। श्री साईनाथ संकीर्तन मंडल की आशा मौर्य ने कहा कि घर में ही कम्प्यूटर पर बरसाने की होली का लुत्फ उठा रही हैं।
राधे.राधे रंग दिखा रहा कमाल
बाजार में होली के रंग,गुलाल,पिचकारी,टोपी आदि की धूम मची हुई है। इस बार राधे.राधे ब्रांड का रंग आया है,जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है,मार्केट में राधे.राधे रंग की डिमांड ज्यादा है। इसकी कीमत पांच से बीस रुपये तक है। इसके अलावा सूर्या ब्रांड के गुलाल का पांच डब्बों वाला गिफ्ट पैक और चाइना पिचकारी की जमकर बिक्री हुई।


Today Warta