राकेश केशरी
कौशाम्बी। पश्चिमशरीरा के बड़हरी गांव में मंगलवार की रात चोर किसान का घर खंगाल ले गए। सेंध लगाकर घर के भीतर घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर नकदी समेत करीत तीन लाख के गहने पार कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के लोगों को सुबह हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बड़हरी निवासी शिव भूषण तिवारी मंगलवार की रात परिवार के साथ घर के भीतर आंगन में सो रहा था। रात घर के पीछे की दीवार काटकर घुसे चोरों ने कमरे मे रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा दस हजार रुपये नकदी समेत करीब तीन लाख के गहने पार कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित के बेटे की इसी महीने सगाई भी होनी थी। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के लोगों को सुबह हुई। घर का बिखरा सामान व बक्से का टूटा ताला देख परिजन अवाक रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पड़ोसी के घर हुई चोरी की घटना के बाद से गांव के लोग सहमे हैं।