देश

national

अंजनी माता मेला महोत्सव 2023 की तैयारियां शुरू

Monday, March 20, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

माँ अँजनी धर्मार्थ ट्रस्ट की मह्त्वपूर्ण बैठक

ललितपुर।  73 वां अंजनी मेला महोत्सव 2023 की तैयारियों को लेकर मां अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। वैठक में ट्रस्ट प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने अध्यक्षता की। कोरोना काल के बाद बिना बंदिशों स्वतंत्र होने के कारण सात दिवसीय (5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2023) तक चलने वाला 73 वें मेला महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं की आने की प्रवल संभावना हैं। बताते चले की पूरे साल सूखा रोग से ग्रस्त बच्चे रविवार व बुधवार को माँ के दरवार में स्नान कराने आते हैं। स्नान मात्र से बच्चों की नजर व सूखा रोग पूर्ण तया समाप्त हो जाता हैं। तत्पश्चात माँ अंजनी का पुन: आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु मेला महोत्सव में आते हैं लेकिन करोना काल खंड की बजह से ज्यादातर श्रद्धालु मेला महोत्सव में नहीं आ पाये। इस बार 73 वें माँ अंजनी मेला महोत्सव 2023 में आने की उम्मीद हैं। जिसको लेकर माँ अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में मेला समिति की बैठक में श्रद्धालुओं को ठहरने, पानी की व्यवस्था, रास्ता मरम्मत, बिजली व्यवस्था, दुकानों के लिए लाईट व्यवस्था, दुकानों के लिए स्थान चिन्हीकरण सहित साफ-सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी बैठक में दी गई। ताकि बुंदेलखंड के मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के कईयों सैकडा गाँवों के आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो। इस हेतु ट्रस्ट ने सर्व सम्मति से धनीराम टिकरिया को मेला प्रभारी बनाया व मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को जिम्मेदारी दी गयी। ट्रस्ट के सदस्य व पदाधिकारी एवं ग्रामवासी गण मेला व्यवस्था में सहभागिता करेगे व प्रशासन के साथ मिलकर मेला महोत्सव का सफल आयोजन करायेगे। बैठक में नीरज चतुर्वेदी, संन्तोष पटेल, दिनेश विदुआ, रामशरण दीक्षित, नारायण राजा, ब्रजभूषण दीक्षित, चिंताराम टिकरया, वलराम निरंजन, कमलेश तिवारी, राजेन्द्र मिश्रा, चन्द्र भान निरंजन, लक्ष्मी नारायण, श्रीराम टिकरया, पूरन कुशवाहा, दीनदयाल साहू, जीवन, आदि लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'