राकेश केशरी
संगम आॅटोमोबाइल के मालिक ने बाइक की खूबियों से ग्राहकों को कराया परिचय
फोटो-4
कौशाम्बी। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने बाइक की दुनिया में जबरदस्त तहलका मचा दिया है और हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने जबरदस्त माइलेज के साथ सुपर स्पलेंडर एक्स टीइसी बाइक फिर मार्केट में लांच की है। इसी क्रम में हीरो मोटोकॉर्प के कौशाम्बी जनपद मुख्यालय मंझनपुर के एसोसिएट डीलर संगम आॅटो मोबाइल्स द्वारा बुधवार को जबरदस्त माइलेज की बाइक को लांचिंग की गयी है,बेहतर माइलेज की बाइक की लांचिंग करते हुए संगम आॅटो मोबाइल्स के मालिक शेखर जायसवाल ने केक काटकर बाइक की लांचिंग की और लांचिंग के मौके पर उपस्थित ग्राहकों को उन्होंने बताया कि सुपर स्प्लेंडर एक्स टीइसी 125 सीसी रेंज जबरदस्त माइलेज हाईटेक फीचर एवं माइलेज के साथ हाईटेक वेरियंट की बाइक ग्राहकों की विशेष सुविधाओं को ध्यान में रखकर कंपनी ने बनाया है,जो ग्राहकों की विशेष पसन्द बन गयी है। उन्होंने बताया कि बेहतर माइलेज और विशेष खूबियों की यह बाइक ग्राहकों को विशेष सुविधाएं प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एलइडी हैडलाइट एंट्री वेटेड लोबीम और हाई बीम के साथ साथ लेबल एलईडी से परिपूर्ण बाइक ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है,कंपनी द्वारा लांच की गई बाइक की खुशियों से उन्होंने ग्राहकों को परिचय कराया बाइक की टेस्टिंग कर ग्राहकों को बाइक के बारे में एजेंसी मालिक शेखर जयसवाल ने जानकारी दी। बेहतर माइलेज की बाइक लांच किए जाने से ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई पड़ा है। इस मौके पर सुशील केसरवानी,आलोक कुमार मिश्रा, राम मनीष कुशवाहा, मिथुन कुमार, हलीम सहित तमाम ग्राहक और संगम आॅटो मोबाइल्स एसोसिएट एजेंसी के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Today Warta