देश

national

शैक्षिक प्रयोगों से जनपद का अग्रणी विद्यालय बना अमिरसा: एसडीएम

Friday, March 17, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

परिषदीय विद्यालय अमिरसा में वार्षिकोत्सव एवं संदर्शिका व चहक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

कौशाम्बी। नेवादा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अमिरसा में शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं संदर्शिका उत्सव व चहक समापन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में आईं सीडीओ कौशाम्बी रवि किशोर त्रिवेदी की पत्नी विनीता त्रिवेदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव की पत्नी अनुराधा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। वार्षिकोत्सव में छात्रों ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटिकाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से बच्चो नियमित विद्यालय भेजने वाली शीर्ष 5 माताओं को उपहार देकर सम्मानित व उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान गौरा संकुल में शिक्षक संकुल अनुराधा पाण्डेय द्वारा पूर्व में आयोजित किये गए संदर्शिका उत्सव व चहक कार्यक्रम में उत्कृष्ट भूमिका निभाने व छात्रों के उन्नयन पर विशेष कार्य करने वाली शिक्षक टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं, ऐसे कार्यक्रम इन्हें निखरने का अवसर देता है। और यही अवसर छात्रों को शिक्षक, इंजीनियर, अच्छे राजनेता एवं उच्चाधिकारी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि यह कहने में कोई संकोच नही की अमिरसा अपने अद्वितीय शैक्षिक प्रयोगों से जनपद का अग्रणी विद्यालय बन चुका है। कार्यक्रम के प्रायोजक जनपद के प्रतिष्ठान जायका रेस्टोरेंट मंझनपुर व वाराणसी के बैंकर अमरदीप सिंह सोढी रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम चायल, नेवादा व कड़ा बीईओ नीरज उमराव व किरन पाण्डेय, डायट प्रवक्ता कौशलेंद्र मिश्र,एसआरजी ओम प्रकाश, शिक्षक कृष्ण कुमार जायसवाल ,रघुनाथ द्विवेदी,राजीव जायसवाल,कुसुम सिंह, दिनेश सिंह,अभयराज सिंह, ग्राम प्रधान सीमा मिश्रा सहित अन्य ग्रामवासी अभिभावक व अधिकाधिक संख्या छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'