देश

national

ग्राम विकास अधिकारी निलंबित, प्रधान को डीपीआरओ ने नोटिस भेज मांगा जबाब

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सरसवां विकास खण्ड के महेवा उपरहार गांव की प्रधान कौशिल्या देवी और ग्राम विकास अधिकारी अमित सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। आरआरसी सेंटर, नाली, सोक पिट के निर्माण में लगभग 23 लाख रुपये की धांधली की गई थी। डीपीआरओ की जांच में यह मामला सामने आया था। इसकी रिपोर्ट डीएम सुजीत कुमार को भेजी गई थी। आरोप साबित होने पर डीडीओ विजय कुमार ने ग्राम विकास अधिकारी अमित सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं डीएम ने प्रधान कौशिल्या देवी को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी की है। 15 दिन में जवाब मांगा गया है। प्रधान के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। माना जा रहा है कि कौशिल्या देवी से प्रधानी छीन ली जाएगी। वहीं सदर ब्लॉक के बैशकांटी के ग्राम पंचायत अधिकारी राम प्रसाद के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगे हैं। राम प्रसाद पर आरोप है कि प्रधान से तालमेल स्थापित न करके भ्रामक स्थिति पैदा कर रहे हैं, विकास कार्य में वह रुचि नही ले रहे हैं। इसके अलावा गांव में मुकदमा लिखवाने की धमकी देते रहते हैं। इसके अलावा अन्य कई खामियां सामने आई हैं। रिपोर्ट मिलते ही डीपीआरओ डॉ0 बाल गोविंद श्रीवास्तव ने सचिव राम प्रसाद को निलंबित कर दिया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'