देश

national

क्लीनिक संचालक पीड़िता के उपर,सुलह करने के लिए बना रहा दबाव

Friday, March 3, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्ब्ी। सराय अकिल कस्बे में संचालित एक क्लीनिक का संचालक अपने खिलाफ दर्ज छेड़खानी के मुकदमे में सुलह करने का पीड़िता महिला पर दबाव बना रहा। आरोप है कि संचालक पीड़िता को व उसके पति को धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बैरागीपुर गांव निवासी संतोष कुमार पासी उर्फ छोटई के मुताबिक बीते दो फरवरी को उसके पत्नी की तबियत खराब थी। जिसका इलाज कराने वह सराय अकिल कस्बे के रस्तोगी क्लीनिक गया था। आरोप है क्लीनिक के संचालक अजीत कुमार रस्तोगी ने पत्नी की जांच के दौरान उसे गलत नियत से छूना शुरू कर दिया। जब पत्नी ने गलत तरीके से स्पर्श करने का विरोध किया तो आरोप है कि संचालक अजीत कुमार ने उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज देकर भगा दिया था। उसकी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार सुलह करने के लिए दबाव बना रहा है। लगातार उसे धमकी दी जा रही है। 22 फरवरी की शाम को भी बाइक सवार तीन युवकों ने उसे इछना गांव के पास रोककर समझौता को लेकर गाली-गलौज किया था। बुधवार को दोबारा उसी धमकी मिली है। जिससे वह और उसका पूरा परिवार डरा सहमा है। बृहस्पतिवार को थाने में उसने आरोपी के खिलाफ तहरीर दिया है। तहरीर लेकर पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है। इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है, प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो क्लीनिक संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'