राकेश केशरी
कौशाम्बी। संदीपन घाट कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से चले लाठी डंडे और ईंट पत्थर में महिला समेत आठ लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों ने थाने जाकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। संदीपन घाट के पुलिस चैकी मूरतगंज के मुजाहिदपुर गांव निवासी सोहनलाल पुत्र देवशरण मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी पत्नी सुमित्रा देवी गुरुवार की सुबह घर का कूड़ा और गोबर फेंकने गई थी। इसी दौरान गांव का रामनरेश पुत्र राम प्रताप वहां पहुंचा और कूड़ा फेंकने का विरोध करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों से आठ लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। दोनों पक्षों की ओर से जमकर चले लाठी डंडे और ईंट पत्थर में एक तरफ से रामनरेश उसके पुत्र धर्म सिंह, अमरसिंह, करनसिंह, गरमसिंह और दूसरे पक्ष से सोहनलाल उसकी पत्नी सुमित्रा देवी व पुत्र मतीस सिंह घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर पाने के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

Today Warta