राकेश केशरी
पुलिस ने नाकेबंदी करके अपहरणकतार्ओं को पकड़ा
कौशाम्बी। बहन के घर से छोटे भाई के साथ शादी के लिए ढाई लाख लेकर आ रहे युवक का मूरतगंज बाजार से शनिवार की शाम को अपहरण हो गया। पुलिस ने परसरा चैराहा के समीप से बोलेरो सवार अपहतार्ओं को पुलिस ने दबोच लिया और अपहृत को सुरक्षित नीचे उतारा। कोखराज के मीरपुर (शहजादपुर) निवासी अनिल कुमार पुत्र देशराज की शादी तय हो चुकी है। अनिल का बहनोई चंडीगढ़ में काम करता है। हाल ही में उसने अपनी पत्नी के खाते में रुपये भेजे थे। अनिल शनिवार को अपनी बहन की ससुराल पंसौर गांव रुपये लेने के लिए अपने छोटे भाई अजय के साथ बाइक से गया था। शाम करीब छह बजे दोनों पंसौर से निकले। मूरतगंज में शाम को दोनों भाई एक मिठाई की दुकान में रुके। अनिल समोसा खा रहा था। वहां पहले से बोलेरो सवार लोग बैठे थे। बातचीत के दौरान बोलेरो सवार लोगों को पता चल गया कि अनिल के पास लाखों की नकदी है। बोलेरो सवार युवकों ने अनिल को जबरन घसीटकर बैठा लिया और रोही की ओर भाग निकले। छोटे भाई ने शोर मचाया तो आसपास के लोग शोर मचाने लगे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही पुलिस ने वायरलेस सेट पर मैसेज को जारी कर दिया। सभी थानों की पुलिस सड़क पर आ गई। वहीं इलाके की नाकाबंदी कर दी गई। भरवारी की पुलिस ने रोही बाईपास और परसरा चैराहा में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। परसरा हाइवे पर बोलेरो दिखी तो उसको चारों तरफ से घेर लिया गया। सभी को नीचे उतारा गया। अनिल को पुलिस ने सुरक्षित उतारकर अपने वाहन में बैठाया और बोलेरो सवार युवकों को हिरासत में लिया। अनिल के पास ढाई लाख रुपया नकद था, जिसे बरामद किया गया। पकडे गए बोलेरो सवार युवकों से पूछताछ की जा रही है। एएसपी समर बहादुर ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। अपहृत अनिल को सुरक्षित वाहन से उतारने के साथ ही बोलेरो सवार युवकों को पकड़ लिया गया है। पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Today Warta