देश

national

होली त्यौहार को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट

Sunday, March 5, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

अभियान चला कर तीन अभियुक्तों के खिलाफ की कार्रवाई

कौशाम्बी। आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर जिले में कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। शनिवार को आबकारी विभाग के मंझनपुर इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह व चायल इंस्पेक्टर साहब सिंह पाल ने अपनी टीम के साथ दीवार कोतारी गांव,म्योहर गांव, सराय अकिल के खरका में दबिश देकर कच्ची शराब जब्त किया। इस दौरान अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने और बेचने वालों में भगदड़ मच गई। छापेमारी की सूचना मिलने पर सराय अकिल के खरका में अवैध कच्ची शराब का निर्माण कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान आबकारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह ने दलबल के साथ पूरे क्षेत्र में घूम- घूमकर भट्टियों व उपकरणों को नष्ट किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह ने खरका मोहल्ले में घरों में जाकर लोगों को अवैध कच्ची शराब का कारोबार ना करने की हिदायत देते हुए लोगों को जागरूक किया। मौके से इन तीनों गांव में आबकारी दल ने लगभग 1 कुंतल लहन नष्ट किया। वहीं 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की। तीन अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई किया। इसी के साथ चायल व मंझनपुर क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी, बियर की सभी दुकानों को चेक किया। इस दौरान दुकानों में गंदगी पाए जाने पर उन्हें चेतावनी दी। इसके साथ ही रजिस्टर की स्थिति को भी देखा और माल उपलब्धता को भी जाना।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'