राकेश केशरी
पीड़ित पिता ने दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
कौशाम्बी। पिपरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बाजार के लिए निकली किशोरी को गांव के ही युवक ने अगवा कर लिया। आरोप है कि दो दिनों तक किशोरी को लापता करने के बाद युवक किशोरी को घर पर छोड़ कर फरार हो गया। पीड़िता के पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म की आशंका करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। पिपरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति खेती किसानी करके परिजनों का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले वह पत्नी को साथ लेकर किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। घर पर उनकी 15 वर्षीय बेटी दो छोटे भाईयों के साथ थी। आरोप है कि उनकी बेटी तिल्हापुर मोड़ बजार से चप्पल खरीदने के लिए निकली थी। इसी बीच गांव का ही एक युवक उसे कहीं लेकर चला गया। घर लौटे दंपती को जब बेटी मौजूद नहीं मिली। तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका करते हुए उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच पीड़ित पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस सहित परिजन खोज बीन करने में लगे थे। पीड़ित पिता के मुताबिक दो दिन बाद युवक किशोरी को घर पर छोड़ कर फरार हो गया। बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता के पिता ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया है।

Today Warta