देश

national

खाकी के पहरे में एक साथ होगा होलिका दहन और शब-ए-बरात, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम

Sunday, March 5, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

पुलिस अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कसी कमर

सरायअकिल,कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र में होली व शब-ए-बारात को लेकर पुलिस सतर्क है। थाना क्षेत्र में होने वाले होलिका दहन आयोजन को सूचीबद्ध करते हुए संबंधित बीपीओ को उसका नोडल बनाया गया है। ये होली तक उन जगहों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर थाने व कंट्रोल रूम को सूचना देंगे। थानेदार अपने क्षेत्र के काई गांवों में पीस कमेटी सदस्य, होलिका दहन व जुलूस के आयोजक और डीजे संचालकों के साथ अलग-अलग बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके त्योहार मनाने की अपील कर रहे है। सीओ श्यामकांत ने कहा, होलिका दहन व जुलूस को लेकर पहले से चले आ रहे विवाद को मजिस्ट्रेट के सहयोग से हल कराया जाए। बीते एक वर्ष में जिन जगहों पर जातिगत व सांप्रदायिक विवाद हुए हों, वहां पर विशेष सतर्कता बरती जाए। पर्याप्त मात्रा में पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। दंगा नियंत्रण उपकरणों का परीक्षण कर पुलिसकर्मियों को उनके नाम से आवंटित कर दें। थाना अध्यक्ष विनीत कुमार सिंह ने सभी चैकी प्रभारियों और कांस्टेबलों के साथ पैदल गस्त कर गांव गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील कर रहे हैं,गांव में सम्मानित लोगों से बैठक कर आने वाले त्योहार में किसी प्रकार का बवाल ना उत्पन्न हो और यदि कोई इस तरह का अगर उत्पात करता है,तो उसके विरूद्व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'