राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर पंचायत के कैथन बाग मोहल्ले में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कथा व्यास ने कहा कि कलयुग में सत्संग के बिना विवेक व बिना सौभाग्य सत्संग सुलभ नहीं हो सकता है। श्रीमद्भागवत कथा का सात दिनों तक सुनने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप धुल जाते है। जय श्री राधे-कृष्ण के जयघोष से कथा पंडाल गुंजायमान हो उठा। कथा व्यास आचार्य डॉ0 अखिलेश ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन में सातों दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा करता है लेकिन मानव जीवन में आठवां दिन परिवार के लिए होता है। भजन करने से मानव का मन सीधे प्रभु से जुड़ जाता है। श्रीमद्भागवत कथा सुनकर श्रद्धालु भगवान की भक्ति में सराबोर हो गए। कथा का समापन आरती से हुआ। इस मौके पर सरजू प्रसाद पांडेय, गिरजा पांडेय, अनिरूद्ध पांडेय आदि मौजूद रहे। जय श्रीकृष्ण के जयघोष से कथा पंडाल गुंजायमान हो उठा। इसके बाद लोग प्रसाद लेकर घर गए।