राकेश केशरी
कौशाम्बी। बालकमऊ उपकेंद्र से जुड़े गांवों में बिजली की अघोषित कटौती का सिलसिला नहीं थम रहा है। रोस्टर की कटौती के साथ मिलने वाली आपूर्ति भी कई घंटे नहीं मिलती है। आधी रात बाद नींद आते ही बत्ती तीन घंटे के लिए गुल हो जाती है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के जिम्मेदार खामोश हैं, जिसे लेकर उपभोक्ताओं में रोष है। सिराथू ब्लॉक के बालकमऊ उपकेन्द्र में बिजली आपूर्ति के लिए तीन फीडर बनाए गए है। इन फीडरों से लगभग 30 गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। बिसारा फीडर से जुडे गांवों को रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति नहीं की जा रही है। रात आघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान है। उपकेन्द्र से अघोषित बिजली की कटौती नहीं थम रही है। रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से गांवों में अधेरा छाया रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी उपभोक्ताओं को आधी रात होती है। रात एक बजे तीन घंटे की रोस्टिंग किए जाने से उपभोक्ता रतजगा हो रहे है। जिसकी शिकायत भी कई बार उपकेन्द्र के जिम्मेदारों से की पर ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है। इलाके के श्यामलाल, विजय, संजय, धर्मराज, अजय कुमार आदि लोगों का कहना है कि जो भी बिजली आपूर्ति मिलती है वह ट्रिपिंग का शिकार को जाती है। ऐसे में लोगों में उसम भरी व रात के अधेरे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिकायत के बाद जिम्मेदार खामोश है। जिसे लेकर लोगों में रोष है। ब्रम्हदत्त मिश्रा, रज्जन पांडेय, शशि तिवारी आदि का कहना हैक बालकमऊ उपकेंद्र से जुडे गांवों में आधी रात तीन घंटे की रोस्टिंग किए जाने से उपभोक्ता रतजगा को मजबूर हैं। इसकी शिकायत भी कई बार अधिकारियों से की गई पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।