राकेश केशरी
कौशाम्बी। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव में सप्ताह भर पहले हुई विवाहिता की मौत ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका की मां ने पति व ससुरालवालों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भड़ेसर गांव की रानी की शादी छह माह पहले गोराजू गांव मे अमन कुमार के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी में मिले दहेज से ससुरालवाले संतुष्ट नहीं थे। मायके से एक लाख रुपये की नकदी की मांग कर प्रताड़ित कर रहे है। 27 फरवरी को विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। मृतका की मां ज्ञानमती पत्नी राकेश कुमार का आरोप है कि उसकी बेटी की खुदकुशी नहीं की है, उसकी हत्या करने के बाद ससुरालवालों ने शव को फंदे से लटकाया है। थाने पहुंच मृतका की मां ने मामले की शिकायत की। देर शाम पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर आरोपित पति अमन के साथ सास व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपित घर छोड़कर फरार है।

Today Warta