राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव में दबंगों ने युवक को पीट दिया। दोनों के बीच दोपहर जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ओसा निवासी चिरई लाल का पड़ोसी से जमीन पर कब्जे को लेकर खुन्नस चल रही है। आरोप है कि दोनों के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। तीखी झड़प के बाद आरोपितों ने साथियों के साथ मिल युवक पर हमला बोल दिया। युवक को पीटकर लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित युवक से तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बैजू व किरहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Today Warta