राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में पट्टीदारों ने विवाहिता के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर हमलावरों ने विवाहिता को पीट दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहजादपुर गांव की शायदा कादरी पत्नी वाज मोहम्मद का पट्टीदार से पुराना विवाद चल रहा है। इसी अदावत में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपित ने परिजनों के साथ मिल घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने शायदा को पीट दिया। महिला की चीख सुन घर परिवार के साथ मोहल्ले के अन्य लोग पहुंचे। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। जख्मी महिला थाने पहुंची और मामले की नामजद शिकायत की। देर शाम पुलिस ने महिला का प्राथमिक उपचार कराने के बाद आरोपित राशिद समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Today Warta