राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना में रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इंस्पेक्टर रमेश पटेल ने होली पर्व व शब-ए-बारात को लेकर लोगों से बातचीत की। साथ ही कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से लोग त्योहार मनाएं और अराजकता करने वालों की जानकारी दें। हुड़दंग नहीं होना चाहिए। होली में डीजे नहीं बजेगा। बैठक में इंस्पेक्टर ने बताया कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाया जाए, किसी प्रकार का यदि मनमुटाव है तो आपस में बैठकर उसको हल करें। पुलिस हर वक्त मदद के लिए तैयार है। कहा कि इलाके में विवादित जगहों पर होलिका दहन न करें और परम्परागत जगहों पर होलिका दहन करना है। होलिका दहन के दौरान होली जलने वाले स्थान पर पानी, बालू व पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था होना चाहिए। इसके अलावा थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वह अनजान लोगों के ऊपर रंग न डाले जिससे बेवजह विवाद हो। होली के दौरान डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। अगर क्षेत्र में डीजे बजता दिखाई दिया तो संबंधित आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर प्रवेश केसरवानी, राजेश अग्रहरि, नसीम अहमद, शंकर लाल केसरवानी, जीतू केसरवानी, मनोज कुमार, ज्ञान चंद्र सरोज आदि लोग रहे।

Today Warta