राकेश केशरी
कौशाम्बी। महेवाघाट थाने की पुलिस ने अलवारा मोड़ के समीप से मवेशी लदे पिकअप के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस ने पिकअप से 11 पड़वा व पड़िया बरामद किया। इसमें से एक मवेशी की वाहन के भीतर मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए मवेशी तस्कर मुकेश वर्मा निवासी त्रिवेणीपुर बरगढ़ चित्रकूट व गुलाम निवासी परई उग्रसेनपुर पश्चिमशरीरा हैं। पुलिस से बरामद मवेशियों को स्थानीय लोगों को सुपुर्द कर तस्करों को जेल भेज दिया है।

Today Warta