देश

national

मवेशी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Sunday, March 5, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। महेवाघाट थाने की पुलिस ने अलवारा मोड़ के समीप से मवेशी लदे पिकअप के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस ने पिकअप से 11 पड़वा व पड़िया बरामद किया। इसमें से एक मवेशी की वाहन के भीतर मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए मवेशी तस्कर मुकेश वर्मा निवासी त्रिवेणीपुर बरगढ़ चित्रकूट व गुलाम निवासी परई उग्रसेनपुर पश्चिमशरीरा हैं। पुलिस से बरामद मवेशियों को स्थानीय लोगों को सुपुर्द कर तस्करों को जेल भेज दिया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'