राकेश केशरी
कौशाम्बी। संदीपनघाट थाना क्षेत्र पुलिस ने शनिवार की रात पतावन मोड़ के समीप संदिग्ध दशा में खड़े युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया युवक सैंता गांव का अनिल कुमार है। पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए आरोपित युवक को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Today Warta