राकेश केशरी
कौशाम्बी। बुधवार को होली का पर्व मनाया जायेगा, जिसको लेकर पिचकारी के साथ रंग-गुलाल से बाजार सज चुका है। बाजार में हर तरफ रंग-बिरंगी दुकाने दिखने लगी है। खरीदारों की भीड़ भी उमड़ने लगी है। इस साल पिछले साल की आपेक्षा पिचकारी के दामों में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रंग-बिरंगी पिचकारियों के साथ एक से बढ़कर एक रंग गुलाल भी दुकानों में दिखने लगा है। कई तरह के मुखौटे भी बाजार में लगे हैं।

Today Warta