देश

national

टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक जख्मी

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटहुला गांव के समीप गुरुवार सुबह बेकाबू टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। भगवतपुर गांव निवासी शिवा लाल मजदूरी करता है। उसका बड़ा बेटा अमन कुमार शादी विवाह में खाना बनाता है। गुरुवार सुबह वह प्रयागराज स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में खाना बनाने के लिए जा रहा था। उसके साथ में गांव का ही राजू भी था। इसी दौरान गौसपुर कटहुला गांव के समीप सामने से आ रहे बेकाबू टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस से घायलों को एसआरएन अस्पताल में भेजा गया। डॉक्टर के अनुसार अमन की हालत नाजुक है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'