देश

national

बदमाश को पकडने गई पुलिस टीम पर हमला,दो सिपाही घायल

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। मो0पुर पंइसा थाना क्षेत्र के थोन गांव में एक बदमाश को पकडने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया, हमले में दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये है। जिनका नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया, मामले में 21 नामजद समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है,पुलिस घटना की जांच कर रही है। सैनी थानाध्यक्ष भुवनेश्वर चैबे ने बताया कि गुरुवार की भोर में सैनी पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि इलाके के साड़ों गांव के पास भडेहरी का पुरवा गांव के रहने वाले पवन कुमार से लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी लुटेरा थोन गांव में मौजूद है,इस सूचना के बाद पुलिस मो0पुर पंइसा थाना क्षेत्र के थोन गांव में पहुंच गई,सैनी थानाध्यक्ष व पंइसा थाने के पुलिसकर्मी भी साथ में मौजूद थे, पुलिस ने आरोपी मोहित को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो परिजनों ने हंगामा करना और शोर मचाना शुरू कर दिया। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई,इस दौरान गौलेन्द्रा कुमार,सतीश मौर्या, द्वारिका प्रसाद, एकलाख अहमद, लवलेश मौर्या, शुभम, करण, अर्जुन, अंकित मिश्रा, अभिषेक मिश्रा,आशीष मिश्रा और अर्जुन मौर्या समेत दर्जनों लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया,इसके बाद पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया,इस हमले में दो सिपाही नवनीत और चंद्रेश घायल हो गए। घायल सिपाहियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई।  घटना में पुलिस ने 21 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक पुलिस लूट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई थी, इस दौरान ग्रामीणों ने सरकारी काम करने से पुलिस को रोका और उसमें बाधा डाला, मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'