देश

national

डीएम ने निमार्णाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

Tuesday, March 21, 2023

/ by Today Warta


राकेश केशरी

निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दियें निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने निमार्णाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अकेडमिक बिल्डिंग के तहत लेक्चर हाल, लाईब्रेरी व आॅडिटोरियम के फिनीशिंग  कार्यों में धीमी प्रगति पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने प्रशासनिक भवन, गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल आदि के निर्माण कार्यां की प्रगति के निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी फ्लोर पर एक साथ टाइल्स एवं फिनीशिंग आदि के कार्य तेजी से कराया जाय, जिससे निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हों सकें। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में निमार्णाधीन मेडिकल कॉलेज की विस्तार शाखा के निर्माण कार्यों की प्रगति के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए आवश्यकतानुसार और लेबर लगाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो०नि०वि० निर्माण खण्ड-वन, प्रयागराज के०के० श्रीवास्तव को नियमित पर्यवेक्षण करते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सी०एम०एस० को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा पार्किंग में वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ी कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में लोगों के बैठने के लिए और बेंच लगवाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम एवं ई०ओ० मंझनपुर सुनील मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'