राकेश केशरी
कौशाम्बी। पिपरी थाना के खटांगी गांव में सोमवार रात दिल्ली जैसी रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना सामने आई है। लघुशंका करने सड़क की तरफ गए बुजुर्ग को बेकाबू कार 50 मीटर तक घसीटती ले गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। तियरा मजरा खटांगी गांव निवासी पितई लाल (65) पुत्र बिशेसर गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित निवासी राजू पटेल के प्राइवेट नलकूप की रखवाली करते थे। सोमवार को वह नलकूप में मौजूद थे। रात में वह लघुशंका करने के लिए नलकूप के कमरे से बाहर निकला था। इसी बीच गांव का ही एक युवक कार से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क पार कर रहे पितई लाल को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह कार की बोनट में फंस गया। आरोप है कि कार बुजुर्ग को घसीटते हुए ले जा रही थी। 50 मीटर की दूरी पर गोबर के ढेर में कार फंस गई। हादसे के बाद मौके पर जुटे परिजनों ने घायल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया है। किसी भी प्रकार की तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Today Warta