देश

national

डीएम व एसपी ने भवन्स मेहता महाविद्यालय, रोवर्स/रेन्जर्स कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

Tuesday, March 21, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने भवन्स मेहता महाविद्यालय, भरवारी में प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा आयोजित रोवर्सध्रेन्जर्स के लिए विश्वविद्यालयी समागम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रोवर्स/रेन्जर्स में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अकेडमिक के अलावा अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए, इससे व्यक्तित्व में निखार आता है। उन्होंने कहा कि किसी प्रतियोगिता में विजेता होने से ज्यादा अहम प्रतिभाग करना होता है। उन्होंने कहा कि भवन्त मेहता कॉलेज बहुत ही पुराना एवं जनपद का प्रतिष्ठित कॉलेज है। उन्हांने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि परिश्रम से पढ़ाई कर अपने महाविद्यालय व जनपद का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आयोजकों को बधाई व रोवर्स/रेन्जर में प्रतिाग करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्हांने कहा कि शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करने से व्यक्तित्व का विकास होता है।

               


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'