देश

national

मैं हूं निपुण विद्यार्थी,कार्यक्रम में सम्मानित हुए बच्चे,शिक्षकों के प्रयास की हुई सराहना

Tuesday, March 28, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। नेवादा के प्राथमिक विद्यालय तिलगोड़ी में निपुण लक्ष्य अभियान के तहत मैं हूं निपुण विद्यार्थी, कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डायट मेंटर डा0 श्वेता त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि डा0 देवेश कुमार यादव ने कक्षा एक, दो व तीन के बच्चों को निपुण लक्ष्य एप में भाषा व गणित की दक्षता को मापा। परिणाम देखकर उन्होंने शिक्षकों की सराहना भी की और बच्चों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानाध्यापक डा0 राम नेवाज सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रयास बेहतर है। इसी प्रकार से कार्य होता रहा तो विद्यालय को निपुण बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसके बाद निपुण लक्ष्य एप में विद्यार्थियों का परीक्षण हुआ। निपुण बालक व बालिकाओं की सूची तैयार की गई और डायट मेंटर ने स्लेश पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक डा. राम नेवाज सिंह ने अभिभावकों से कहा कि यह सफलता उनके प्रयास के बिना नहीं मिल सकती है। प्रतिदिन समय पर बच्चों को विद्यालय भेजकर उनके पठन-पाठन पर ध्यान दें तो इससे बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। हम विद्यालय को निपुण बनाने में सफल होंगे। इस मौके पर एआरपी विवेक पांडेय, तनवीर फातमा, सुनीता सिंह, कविता चैधरी, मधु सोनकर, बबीता केसरवानी, नीलम के साथ ही अभिभावक नंदलाल, रामदुलारी आदि मौजूद रहीं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'