राकेश केशरी
जिले में 400 शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन, प्रधानाध्यापक नहीं बने सकेगा कोई
कौशाम्बी। परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य करने वाले सहायक अध्यापकों को लंबे समय से प्रोन्नति (प्रमोशन) का इंतजार है। इसकी सूची तैयार हो चुकी है। जैसे ही शासन का निर्देश होगा, प्रोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी। जिले में फिलहाल 400 पद रिक्त हैं। इतने ही शिक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी। प्रोन्नति उनकी पांच साल की सेवा पूरी होने पर ही मिलेगी। परिषदीय स्कूलों में पांच साल से अधिक सेवा दे चुके शिक्षकों का प्रमोशन होना है। इसके लिए जिले में सूची तैयार हो चुकी है। जिसे बेसिक शिक्षा परिषद की साइट पर अपलोड किया जा चुका है। शासन की मंजूरी मिलते ही शिक्षकों के प्रमोशन की सूची जारी कर दी जाएगी। शिक्षकों का यह प्रमोशन सहायक अध्यापक से जूनियर के सहायक अध्यापक के पद पर होगा। प्रधानाध्यापक के एक भी पद जिले में खाली नहीं हैं। ऐसे में किसी भी शिक्षक का प्रधानाध्यापक बनने का सपना अधूरा ही रह जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में 2743 सहायक अध्यापक हैं। इनमें से लगभग 400 शिक्षकों का प्रमोशन होना है। जिन्हें प्रमोशन मिलेगा, वह जूनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक बनेंगे। पांच साल की सेवा बिना किसी विवाद के पूरी करने वाले शिक्षकों को ही यह अवसर दिया गया है। शिक्षकों की सूची तैयार है। शासन का निर्देश मिलते ही सूची जारी कर दी जाएगी।