देश

national

कलरव 2023 में झूमे विद्यार्थी,छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन से लोग हुए मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 28, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। भीटी स्थित कौशाम्बी प्रेसिडेंसी स्कूल एंड कालेज में वार्षिकोत्सव कलरव-2023 का आयोजन सोमवार को धूमधाम से हुआ। छात्र-छात्राओं ने   सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। संस्थान के चेयरमैन व पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षा एक सशक्त माध्यम है, जिससे समाज को गति मिलती है। समाज का सर्वांगीण विकास शिक्षा से संभव है। हर व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार है। कभी भी किसी को शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता। संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार ने कहा कि शिक्षा ही वह सेतु है, जो समाज को एक साथ लाकर खड़ा करता है। वहीं, विद्यार्थियों ने सरस्वती व गणेश वंदना के मंचन के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके बाद भारतीय संस्कृति की परंपरा को जीवंत करते हुए बम-बम बोल, राधा रुक्मिणी पर नाटक, रामायण का मंचन कर भक्ति की रसधारा का प्रवाह किया। इसके अलावा मोबाइल थीम एक्ट के माध्यम से समाज में मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग का प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों के लुंगी डांस व फैशन शो ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन १२वीं की अंजलिना, महक, दीपा, नीलू व रीता ने सुंदर तरीके से किया। इस अवसर पर संस्थान की वाइस चेयरपर्सन सपना गुप्ता, संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डा. मयंक मिश्रा, केपीएस प्रधानाचार्य रत्नाकर शर्मा, केपीएस भीटी के प्रधानाचार्य सुशील त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य प्रकाश, किड्जी की प्रधानाचार्य शिवांगी केसरवानी आदि मौजूद रहीं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'