देश

national

राष्ट्रीय योजना विशेष शिविर का शुभारम्भ

Tuesday, March 28, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय अगियौना में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि रिजवी एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव व प्रबंधक कर्रार हुसैन व प्राचार्य डा.विकास कुमार प्रभात और बीएएड विभागाध्यक्ष डा.राजेश सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि कर्रार हुसैन ने स्वयंसेवकों को समाज के लोगों के साथ मिलाकर जन जागरूकता एवं समाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. अबूतलहा अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास के लिए संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित का कार्य करते हैं। प्राचार्य डा0 विकास कुमार प्रभात, कार्यक्रम अधिकारी डा0 कैप्टन अबूतलहा अंसारी आदि ने सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर डा.जितेंद्र कुमार वर्मा, महाविद्यालय के शिक्षक गुलनाज नकवी, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार, डा0 मुकुंद देव द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय अगिऔना की प्रधानाध्यापिका प्रेम लता सिंह, शिक्षक राजेश कुमार अग्रहरी, फरहत नसीर, शमीम फातमा व मोहम्मद आफताब आदि मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'