राकेश केशरी
कौशाम्बी। जल निगम ने पाइप लाइन बिछाने में 1200 मीटर सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सर्वे कराने के बाद पीडब्ल्यूडी ने जल निगम से मरम्मत के लिए 21 लाख रुपये मांगे हैं। तीन दिन में भुगतान न होने पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी गई है। जल शक्ति मिशन के तहत हर घर नल योजना का काम गांव-गांव शुरू है। घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। चयनित कंपनी मनमाने तरीके से काम कर रही है। सड़क किनारे खुदाई करके पाइप लाइन बिछाने के बाद कंपनी उसका समतलीकरण सही तरीके से नहीं कर रही है। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। सिराथू तहसील के कल्यानपुर से अहिरारा तक पीडब्ल्यूडी की 12 सौ मीटर सड़क है। जल निगम ने यहां पाइप लाइन बिछाई गई है। लोगों की मानें तो पाइप लाइन बिछाने में जल निगम के ठेकेदार जमकर मनमानी की। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क क्षतिग्रस्त होने की जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग को मिली तो सर्वे कराया गया। पता चला कि आबादी के अंदर 400 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग और बाहर 800 मीटर सीसी रोड क्षतिग्रस्त हुई है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन हरबंश सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है। जल निगम एक्सईएन को पत्र भेजकर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने सड़क की मरम्मत के लिए 21 लाख 88 हजार रुपये मांगे हैं। यह रकम तीन दिन में जमा करने के लिए कहा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि रकम न जमा कराई गई तो संबंधित फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। सड़क क्षतिग्रस्त होने से आम जनमानस को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।