राकेश केशरी
कौशाम्बी। जिलें के तमाम विद्यालयों में सोमवार को छात्र.छात्राओं ने रग.गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की मुबारकबाद दिया। इस मौके पर छात्र छात्राओं का अपने क्लासमेट के साथ होली खेलते देखते ही बन रहा था। जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य व टीचरो के द्वारा बच्चों को होलिका दहन की कहानी सुनाते हुए बताया कि होली आपस में हमे एक दूसरे के साथ प्यार से रहना सिखाता है,होली में ऐसे रगों का प्रयोग करे जिससे त्वचा को नुकसान न पहुचे। छात्र.छात्राओं द्वारा होली का यह त्योहार जिले के एएल कानवेंट स्कूल मंझनपुर तथा अन्य तमाम विद्यालयों में भाई.चारे के साथ मनाया गया।

Today Warta