राकेश केशरी
कौशाम्बी। होली पर्व पर जिलें में शान्ति और सद्भावना बनी रहे,कहीं अराजकता न हो इसके लिए पुलिस ने गांव.गांव डेरा डाल दिया हैं। एसपी के निर्देश पर सभी एसओ अपने.अपने थाना क्षेत्रों की पल.पल की खबर ले रहे है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है,कि वे अपने.अपने क्षेत्रों में टीमें भेजकर गांव.गांव का माहौल परखें और शान्ति एवं सौहार्द की अपील करें। यदि कोई व्यक्ति ऐसा दिख रहा है कि गांव में अराजकता फैला सकता है और अपराधी किस्म का है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें और मुचलकों में पाबंद करें। कुल मिलाकर शान्ति व्यवस्था बनाए रखें।

Today Warta