राकेश केशरी
कौशाम्बी। सिराथू तहसील के बम्हरौली गांव से घटैयापुर तक पीडब्ल्यूडी विभाग ने चकरोड पर सड़क बनाना शुरू कर दिया है। इससे काश्तकारों की बड़े पैमाने पर जमीन चली गई है। किसानों का आरोप है कि बिना अधिग्रहण के ही पीडब्ल्यूडी निर्माण कर रहा है, इससे लोगों में नाराजगी है। बम्हरौली गांव के नरेंद्र कुमार, सीता देवी यादव, धर्म नरेश, मलय नरेश, चंद्रभूषण, मनोज कुमार, रमेश कुमार, सुरेश पटेल, दिवाकर प्रसाद, महेश कनौजिया, शिवनारायण, सतेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार आदि लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया है कि बम्हरौली गांव से घटैयापुर तक पीडब्ल्यूडी रोड बना रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पहले आठ फिट का चकरोड था। राजस्व अभिलेखों में बाकायदा इसका जिक्र है। पीडब्ल्यूडी विभाग अब 20 फिट की रोड बना रहा है। इससे 32 काश्तकारों की बड़े पैमाने पर भूमि जा रही है। बिना अधिग्रहण की कार्रवाई के ही पीडब्ल्यूडी विभाग रोड बना रहा है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि यदि मुआवजा नहीं मिला तो वह विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

Today Warta