राकेश केशरी
कौशाम्बी। चायल में सराय अकिल कोतवाली पुलिस ने पटरी पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। गुरुवार की शाम सराय अकिल कोतवाली पुलिस ने फकीराबाद चैराहा, भगौतीगंज,बस स्टॉप,चंद्रशेखर आजाद पार्क पर धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे ठेली व रेहड़ी लगाने वालों के चालान काटा। पुलिस अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत करीब 25 लोगों के चालान किया। सराय अकिल कोतवाली इंस्पेक्टर विनीत सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक गोपाल दुबे ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में रोड पर अतिक्रमण करने वालों का चालान किया गया। गौरतलब हो की सराय अकिल क्षेत्र के कई स्थानों पर सड़क किनारे ठेली और रेहड़ी लगने से जाम की स्थिति बन जाती है। जिस कारण से सराय अकिल कोतवाली पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस के इस अभियान से रोड पर ठेली और रेहड़ी लगाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Today Warta