राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर पंचायत चरवा में प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। योजना के तहत अपात्रों के आवास बन गए, जबकि कई पात्र इस योजना से कोसों दूर है। कई परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि उनसे रिश्वत मांगी गई, जो वह नहीं दे पाए। इसलिए उन्हें पक्की छत नसीब नहीं हुई। सरकार की योजना का लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित महिलाओं ने गुरुवार को मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। नगर पंचायत की श्रीदेवी, राम संवारी, शांति देवी, बेलापति, राधिका देवी, इंगोरी, राजदुलारी, विक्रम देवी, संजू देवी, पूजा देवी, अंजू देवी, मेडिया देवी, आशा देवी, फूला देवी और राधादेवी आदि ने बताया कि वह सभी बेहद गरीब परिवार से हैं, वर्तमान में कच्चे खपरैल जर्जर मकान में परिवार संग रहती हैं। जोकि किसी भी समय गिर सकता है। इनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए उन लोगों ने आवेदन किया था। सन् 2020 में पात्रता सूची में उनका नाम शामिल किया गया था। मामले में पात्रता की जांच भी कराई गई थी। जांच के दौरान अनाधिकृत धनराशि की मांग की गई। महिला का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कर्मचारी उसके घर जाकर बीस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। रिश्वत मिलने के बाद ही आवास की किश्त खाते में भेजने की बात कही। पीड़ित महिलाओं ने गुरुवार को मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

Today Warta