राकेश केशरी
कौशाम्बी। प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बाकराबाद बम्हरौली गांव में गुरुवार की सुबह अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। मोबाइल पर वीडियो देखकर समर्थकों के होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ थाने जाकर अराजकतत्वों के खिलाफ घटना की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन उत्थान समिति के अध्यक्ष रंजीत सिंह के अनुसार बम्हरौली के बकराबाद गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित है। आरोप है कि गुरुवार की सुबह कुछ अराजकतत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। मोबाइल पर वायरल वीडियो देखकर समर्थकों के होश उड़ गए। उन्होंने मौके पर जाकर रोष प्रकट करते हुए घटना की जानकारी समिति के अध्यक्ष को दी। अध्यक्ष ने मौके पर जाकर क्षतिग्रस्त मूर्ति देखा और समर्थकों के साथ थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ घटना की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।

Today Warta