राकेश केशरी
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग को आगाह किया है,कि जल्द ही जिले के समस्त फीडरो में विद्युत आपूर्ति न बहाल हुई तो समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अजय सोनी ने कहा कि समूचे जनपद की विद्युत आपूर्ति बाधित है और शासन प्रशासन एवं सत्ताधारी दल के लोग खामोश हैं। कहा कि बगैर विद्युत आपूर्ति के लोग परेशान हैं और आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। आलम यह है कि लोग पानी पीने के लिए तरस रहे हैं और बच्चे परीक्षा के समय विद्युत कटौती से खासे हलाकान हैं। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि हम विद्युत कर्मियों की हड़ताल का समर्थन करते हैं,लेकिन जनहित को ध्यान में रखकर हड़ताल की जानी चाहिए। आज विद्युत आपूर्ति लोगों की प्राथमिक आवश्यकता में शुमार है, ऐसे में विद्युत कटौती करके जनहित को क्षति पहुंचाकर सरकार से अपनी मांगे मनवाना उचित प्रतीत नहीं होता। अजय सोनी के मुताबिक प्रदेश सरकार की यह नाकामी का परिचय दशार्ता है कि पूरे प्रदेश के लोग सरकार और सरकारी कर्मचारी एवं सरकारी व्यवस्था के बीच पिस रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार विद्युत कर्मियों के सामने सरेंडर कर चुकी है और असहाय नजर आ रही है। अजय सोनी ने शासन प्रशासन को जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है अन्यथा सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।

Today Warta